प्राच्य शोध पीठ संस्थान का चार दिनी कार्यक्रम आज से, सुबह जागरूकता रैली
उदयपुर। मानसिक रूप से अक्षम, अंगघात, स्ववप्राण्यता एवं बहु निशक्तन व्येक्तियों के कल्याण एवं सहयोग के लिए प्राच्यि शोध पीठ प्रयास संस्थान की ओर से 26 से 29 नवम्बर तक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में किया जाएगा। अधिकारों का सामाजिक व्यवस्था की ओर कार्यक्रम की थीम रखी गई है।
संस्थायन की संस्थापक सचिव सुनीता भंडारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मंदबुद्धि, निशक्तजनों को भी समाज में यथोचित स्थानन मिल सके, इस आयोजन का यही उद्देश्य है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस पर चर्चा के लिए देश भर से विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर भाग लेंगे। सामान्य आदमी की तरह इन मंद बुद्धि, निशक्तजनों को भी जीने का अधिकार मिले, इसके लिए गुरुवार को सुबह 11.30 बजे आरसीए से जागरूकता रैली निकाली जाएगी जो टाउनहॉल पहुंचेगी। इसमें करीब दो सौ बच्चे शामिल होंगे जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अगले दिन इन बच्चों को 27 नवम्बर को शहर के पर्यटन स्थोलों की सैर कराई जाएगी।
लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. वीके गौतम ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेंटली हेंडीकैप्ड सिकंदराबाद, परिवार बेंगलुरु 1995 और नेशनल ट्रस्ट 1999 की स्थापना के बाद राजस्थान में पहली बार इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 26-27 नवम्बर को दो दिवसीय सेल्फ एडवोकेट्स की राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। इन्हीं दो दिन में कोर कमेटी ईसी एवं एजीएम की बैठक भी होगी। इसके बाद अगले दो दिन 28-29 नवम्बर को अभिभावकों की संगोष्ठी होगी जिसमें इनके साथ किए जाने वाले आचार-व्यवहार के सम्बन्धो में सेटर फॉर कल्चर एंड रिसर्च सेंटर (सीसीआरटी) के विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों के विभिन्न समाजों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 400 प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। इनके अतिरिक्त करीब 250 से अधिक सेल्फ एडवोकेट्स एवं प्रेरक-मेंटर्स भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय न्यास दिल्ली, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीके खेतान, सांसद अर्जुन मीणा, अतिरिक्तल जिला कलक्टर ओपी बुनकर, आयरलैंड के डी. के. मेनन, मिस लिया, मुकेश जैन सहित कई क्षेत्र विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। पत्रकार वार्ता में विजयकांत भी मौजूद रहे।