उदयपुर। वैध निर्माण को अवैध बताकर सरपंच के सहयोग से अतिक्रमण अभियान में तुड़वाने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अगस्त माह में ग्राम पंचायत बगड़ द्वारा चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान खैरोदा ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में जाकर मकान, बाड़े और चारदीवारी तोड़ दी थी। इस पर पीडि़त नारायणलाल माली, राजकुमारी माली, प्रकाश रैगर, महेन्द्र रैगर और सुरेश मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने पर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस कार्यवाही करते हुए सहायक सचिव राजेन्द्र चौबीसा और पटवारी उंकारलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया था। जिसमें सहायक सचिव को जेल भेजा गया था और पटवारी की जमानत हो गई थी। इधर इस मामले में सरपंच चम्पालाल शर्मा की जमानत स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी थी। वह वर्तमान में उच्च न्यायालय की शरण में है। इस निर्माण को तुड़वाने में सरपंच का सहयोग करने पर चेनराम माली, भगवानलाल माली और बलवीरसिंह निवासी बगड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।