आर्थिक आधार पर आरक्षण हो न की जातिय आधार पर : तंवर
उदयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित सभागार में अध्यक्ष डॉ. दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि समाज को रक्षण देने की वंश परम्परा में कमी नहीं आनी चाहिए इसलिए देश की सेना में अधिकाधिक क्षत्रिय युवक युवतियों की भर्ती हो।
उन्होंने कहा कि शिक्षण एवं उद्यम में भी समाज आगे बढ़े, यही लक्ष्य लेकर देश की प्रगति में क्षत्रिय समाज अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। समाज संगठित व शक्तिशाली होगा तभी देश शक्तिशाली होगा इसके लिए खुले मन से कार्यों की समीक्षा अनिवार्य है। कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर ने प्रस्ताव रखा कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण हो न की जातिय आधार पर। क्षत्रिय सभी जाति व वर्ग के साथ है। क्षत्रिय समाज की छवि को धूमिल करने वाले कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। समाज गली, मोहल्लों व गांवो में जुड़ता है मोबाइल व इंटरनेट से नहीं इसके लिए संगठनात्मक पहल करनी होगी। महासभा की राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रशासनिक एवं राजनीतिक ताकत के साथ हमें समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी होगी।
प्रदेश प्रवक्ता शिवदान सिंह जोलावास ने बताया कि आगारा से राम प्रकाश सिंह, महाराष्ट्र से शशिकांत पंवार, उत्तर प्रदेश से हर्षवर्धन सिंह चौहान, विजय सिंह परिहार, राष्ट्रीय मंत्री फकीर सिंह, तेलंगाना से विजय सिंह, हरियाणा के यशपाल सिंह, पंजाब के हरेन्द्र सिंह आदि ने आरक्षण व विभिन्न सामाजिक मुद्दोें पर विचार व्यक्त किए एवं प्रस्ताव पारित किया। स्वागत रावत कमलेन्द्र सिंह बाठेड़ा ने किया। बैठक में महिला प्रतिनिधियों ने भी पूरी भागीदारी दी। बैठक का संचालन अनिल सिंह चंदेल ने किया जबकि धन्यवाद हरदयाल सिंह ठाकुर ने दिया।
सामाजिक सुधार में कार्य करने वालों का होगा सम्मान आज : कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन रविवार को महासभा की ओर से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में प्रातः 10.00 बजे उदयपुर संभाग के क्षत्रिय परिवारों के साथ राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा संवाद होगा तथा सामाजिक सुधार में कार्य करने वाले संस्था प्रतिनिधियों, व्यक्तियेां, सामुहिक विवाह की पहले करने वाले प्रतिनिधियों का सम्मान किया जायेगा।