बच्चों के 75 फीसदी अंक लाने पर मिलेंगे प्रति छात्र 50 हजार
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सरकारी विद्यालयों से 75 फीसदी अंक से उत्तीर्ण प्रत्येक विद्यार्थी को आधार मानकर संबंधित विद्यालय को 50 हजार रुपये (प्रति छात्र) विकास के लिए उनके विधायक कोष से देने की घोषणा की।
कटारिया शनिवार को उदयपुर के अंबामाता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित चार कक्षा कक्षों के लोकार्पण पश्चात आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए सरकार विशेष प्रयत्नशील है। प्रतिभावान छात्राओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपये गार्गी पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। इसी प्रकार सरकारी सेवाओं में 30 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है जिनमें से 10 फीसदी स्थान विधवा महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर में बालिकाओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिए वे निजी तौर पर प्रयासरत हैं। वर्तमान में 75 फीसदी लाने पर बालिका को 1100 रुपये भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट, 2000 रुपये उदयपुर महिला समृद्धि अरबन कॉपरेटिव बैंक तथा 2000 रुपये की राशि नगर निगम की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप दी जा रही है। ऐसी प्रतिभावान छात्राएं मेरिट में आ सके इसके लिए उदयपुर शहर में अगले सत्र से विशेष अनुभवी अध्यापकों के माध्यम से चार माह की कोचिंग देने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही 10वीं कक्षा में अनुतीर्ण रहने वाली छात्राओं को भी कोचिंग दी जाकर उन्हें सफल बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने सरकारी क्षेत्र में अध्ययनरत छात्राओं के बेहतर परिणाम के लिए अध्यापकों को बधाई दी।
समारोह में नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने कहा कि निगम ने विद्यालय विकास के लिए 9 करोड़ तथा चिकित्सालयों के विकास के लिए 15 करोड़ व्यय किए हैं। समारोह में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। इनमें शाला की मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर हमारी बेटी योजना में चयनित सना भी शामिल है जिसे अगले पांच वर्ष तक राज्य सरकार के खर्च पर शिक्षा सुविधा प्रदान की जाएगी।