उदयपुर। ‘पुकार’ ने अपना 100वां रविवार “शत भाग ऑफ पुकार” के रूप में BSNL कॉलोनी, मनवा खेड़ा, सेक्टर 6 के पार्क में मनाया। टीम के सभी सदस्य सुबह सात बजे पार्क में पौधारोपण के लिए जमा हुए और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रजातियों के फल व आयुर्वेदिक पेड़ जेसे बहेड़ा, आम, जामुन, गूलर, कचनार, पीपल, पलाश, भद्राक्ष, मीठा नीम आदि के 60 पौधें लगाए गए।
ग्रुप के संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि 100वां रविवार सफल बनाने के लिए शहर के 70 यूवां जुड़े और पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। विभिन्न संस्थानों के गणमान्य व्यक्ति विशेष ने भी अपनी भागीदारी दिखाकर समाज को पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया। पुकार संस्थान ने पिछले 2 वर्ष में शहर के 18पार्कों में अब तक 1200 पेड़ लगा चुकी है और टीम इनकी नियमित रूप से रख-रखाव भी कर रही है। टीम से प्रेरित होकर कई लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी हिस्सेदारी देने के लिए जागरूक हुए है।