उदयपुर। स्वामी शरणम शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एसएस कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने एड्स दिवस पर उमरड़ा गांव में जागरूकता रैली एवं नुक्कड नाटक का आयोजन किया ।
महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक एवं प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने झण्डी दिखा कर जाकरूकता रैली का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय की अध्यापिकाओं ने ‘‘जन-जन की यही पुकार एड्स से बचे यह संसार, एड्स को भगाना है, देश को बचाना है, एड्स को दूर भगाओं रोगी को गले लगाओ … ‘जैसे नारों से उमरड़ा गांव की गलियों को गुंजायमान किया। अध्यापिकाओं ने शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राकेश मेनारिया एवं पूर्णेश कोठारी के मार्गदर्शन में एड्स रोग के कारण, निवारण एवं उपचार पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। महाविद्याालय की प्रबन्धन प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए एड्स दिवस पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।