दो दिवसीय 23 वां नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर शुरू
उदयपुर। योग सेवा समिति व सुन्दरलाल दक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 23 वंा दो दिवसीय नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर आज योग सेवा समिति परिसर में प्रारम्भ हुआ। शिविर के प्रथम दिन 320 से अधिक रोगियों का ईलाज किया गया।
शिविर में लुधियाना से आये समाज सेवी वैद्य डॅा. बी.आर.तनेजा ने कहा कि फास्ट फूड खाने से बचना चाहिये क्योंकि इसमें ऐसे अनेक पदार्थ का उपयोग होता है जिनसे कैंसर बीमारी होने की संभावना होती है। उन्होंने बताया कि फास्ट फूड खाना भारतीय संस्कृति का खाना नहीं है यह चाईनीज खाना है। मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन प्रात: 4 बजे उठना और रात्रि में समय पर सोना आवश्यक है। उसे साफ एवं स्चव्छ पानी का पीना चाहिये। इसके अलावा गहरे रंग एवं बड़े पत्तों वाली सब्जियों टमाटर, बेंगन, मूली, पालक का प्रयेाग करना चाहिये। खाने के साथ पानी के बजाए छाछ या फलों के जूस का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद रहता है। खाना खाने के आधे घंटे पूर्व या खाने के आधे घंटे बाद पानी पीना चाहिये।
योग सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सुन्दरलाल दक ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन लुधियान से आये वैद्य बी.आर.तनेजा ने विभिन्न रोगों रीढ़ की हड्डी, सायटिका, स्लीपडिस्क, सर्वाइकल स्पोन्डोलाईसिस, जोड़ो का दर्द, माईग्रेन, मिर्गी, पिलिया, बवासीर, लकवा, किडनी स्टोन, पेट दर्द, सिरदर्द आदि रोगों का साधारण, सुलभ व असरदायक हानि रहित जड़ी-बुटियों से 320 रोगियों का घरेलू उपचारों द्वारा इलाज किया गया।