पुलिस, फील्ड क्लब, बार- ए और चेम्बर की टीमों ने जीते अपने मुकाबले
उदयपुर। बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार से वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. बी. एल. सरूपरियां की स्मृति में 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय फील्ड क्लब, मैदान पर शुरू हुई। पहले दिन दिन चार मुकाबले खेले गये, जिनके मध्य कल फील्ड क्लब मैदान पर सेमीफाइनल खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह फील्ड क्लब पर हुआ, जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जीके व्यास मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, डीआईजी आनन्द श्रीवास्तव, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी आदि थे। समारोह में स्व. बी एल सरूपरिया के परिवार से सुनील सरूपरियां, भरत सरूपरिया, प्रतीक सरूपरिया भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का उद्धाटन न्यायाधिपति जी के व्यास ने आईजी आनन्द श्रीवास्तव की बाल को खेल कर एवं श्रीवास्तव ने व्यास की बाल खेलकर किया।
पहला मैच पुलिस इलेवन ने जीता : प्रतियोगिता में आज जजेज इलेवन एव पुलिस इलेवन के मध्य खेला गया। पुलिस इलेवन ने 160 रन बनाए। कप्तान आनन्द श्रीवास्तव बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट आये। 161 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जजेज इलेवन की टीम ने अच्छी शुरूआत की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी ने 10 रन बनाए।
फील्ड क्लब ने बार-बी को हराया : दूसरे मुकाबले में बार एसोसिशन की बी टीम को फील्ड क्लब ने 34 रनों हराया। फील्ड क्लब के बल्लेबाजों ने 200 रन बनाए। 201 का विजयी लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बार बी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मात्र 166 रन ही बना सकी।
बार-ए ने नगर निगम को हराया : बीएन कॉलेज मैदान पर हुए बार एसोसिएशन-ए और नगर निगम के मैच में निगम ने 16 ओवर में आल आउट होते हुए मात्र 82 रन बनाये। निगम के एक मात्र खिलाडी रवि जैन ने 28 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी दहाई का अंक तक नही जा सका। आसान सा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बार की टीम ने बिना विकेट गंवाये 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।
चेम्बर ने प्रेस क्लब को हराया : दूसरे मुकाबले में चैम्बर ऑफ कामर्स की टीम ने लेकसिटी प्रेस क्लब को हराया। चैम्बर ने टॉस जीता। प्रेस क्लब के बल्लेबाजों ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 187 रन बनाये। चैम्बर की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 5 ओवर शेष रहते ही यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। चैम्बर के बल्लेबाज कैलाश सोनी ने नाबाद 82 एंव मोहित ने 53 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ दी मैच कैलाश को दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान मैच हारने वाले सभी टीमों के खिलाडियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।