विप्र फाउण्डेषन के ब्रह्म समाज के पदाधिकारियों की संभागस्तरीय बैठक
उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन के ब्रह्म समाज के पदाधिकारियों की संभागीय बैठक निम्बार्क महावि़द्यालय, सुरजपोल बाहर, उदयपुर में होगी। इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि धर्मनारायण जोशी व अध्यक्षता केके शर्मा ने की। बैठक में 20 दिसम्बर को सूरत में होने वाले विप्र महाकुम्भ को भव्यतम सफलता प्रदान करने हेतु चर्चा की गई।
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैठक में धर्मनारायण जोशी ने बताया कि 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, स्वजातिय गतिषीलता के सूत्र में मनाया जायेगा। जोशी ने बताया कि सूरत में आयोजित विप्र महाकुम्भ में दिनांक 20 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे संकल्प यात्रा भक्ति धाम से प्रारंभ होगी जो प्रमुख बाजारों से होते हुए विप्र महाकुम्भ स्थल प्रमुख अरेन्या रेजीडेन्सी के पास गोदादरा पर सांय 4 बजे पहुंच कर सभा में परिवर्तित होगी। फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष केके शर्मा ने बताया संभाग के करीब 1500 सदस्यों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। उदयपुर की सभी तहसीलों से भी एक-एक बस विप्र महाकुभ में जाएगी।
शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाली समस्त बसें 19 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे. बोहरागणेश जी व निम्बार्क महाविद्यालय से रवाना होगी। श्यामलाजी के दर्षनोपरान्त अहमदाबाद में अक्षरधाम के दर्शन कर शाम सूरत पहुंचेंगे। 20 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे सूरत महाकुम्भ में संकल्प पर्व यात्रा में भाग लेंगे। 21 दिसम्बर को सूरत भ्रमण पश्चा त् सांय 4 बजे के लगभग उदयपुर प्रस्थान करेंगे।
बैठक में फाउण्डेषन के डूंगरपुर के महासचिव प्रकाष व्यास, उदयपुर युवा मंच के अषोक जोषी, विप्र फाउण्डेषन के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, लक्ष्मीकान्त जोषी, लज्जाषंकर नागदा, हरिष आर्य, वल्लभनगर के सुरजमल मेनारिया, मावली के जिनेन्द्र शर्मा, बडगॉव के केषव जी व्यास, सुनिल शर्मा, सलुम्बर के धर्मेन्द्र शर्मा व प्रतापगढ के पदाधिकारी व कई विप्र बंधुओं ने विचार व्यिक्त, किए। संचालन फाउण्डेषन के देहात महासचिव लज्जाशंकर नागदा ने किया व धन्यवाद की रस्म शहर व देहात समन्वयक लक्ष्मीकान्त जोषी ने अदा की।