उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज, इंटरेक्ट क्लब रेयान इंटरनेशनल इंटरेक्ट क्लब, मुस्कान सडक़ सुरक्षा न्यास एवं एक्शन उदयपुर द्वारा जनता को सडक़ सुरक्षा हेतु आयोजित किये गये दो दिवसीय सिग्नेचर कैम्पेन आज प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एम एल रावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर रावत ने कहा कि इस माध्यम से बच्चों द्वारा दिये गये संदेश यदि माता पिता तक जाते है, तो माता पिता अपने बच्चों को सही उम्र में नियमों व सुरक्षा के बारे में जागरुक करके उन्हें भविष्य में सुरक्षित बना सकते है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों की भूमिका होनी चाहिए।
प्रिंसीपल पूनम राठौड़ ने बताया कि दो दिनों के कैम्पेन में करीब 3000 लोगों ने हिस्सा लिया और ट्रेफिक नियमों का पालन करने हेतु हस्ताक्षर किये। इस विद्यालय के बच्चों को सडक़ सुरक्षा अभियान से जोड़ा जा रहा है। कैम्पेन में बच्चों ने जहां हेलमेट, सीटबेल्ट पहने हुए लोगों का तालियां बजाकर सम्मान किया वहीं जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना उनसे हेलमेट पहनने का आग्रह किया।
क्लब अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि आज दूसरे दिन बसें मधुबन, पेसिफिक यूनिर्वसिटी व सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में गई जहां लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल अनुभव लाडिया,सचिव जयेश पारीख,मस्कान सडक़ सुरक्षा न्यास की निशा बग्गा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।