दस दिनी आयोजन में शहरवासियों के लिए नए आकर्षण
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में 21 से 30 दिसम्बर तक राष्ट्रीय हस्त शिल्प एवं लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ होगा। उत्सव में इस बार कुछ नए कार्यक्रम भी आकर्षण का केन्द्र होंगे।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़़ान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दस दिवसीय उत्सव का उद्घाटन 21 दिसम्बर को शाम 6 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह करेंगे। इसमें तकरीबन 750 कलाकार व 960 शिल्पकार भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि शहर की प्रतिभाओं को मौका देने के लिए हिवड़ा री हूक नामक कार्यक्रम होगा। इसमें आमजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। 22 से 28 दिसम्बर 2015 को 12.00 से 4.00 बजे के मध्य आयोजित इस कार्यक्रम में आगंतुक अपना नाम पंजीकृत करवा कर कलात्मक अभिव्यक्ति लोगों के सम्मुख प्रस्तुत कर सकेंगे।
केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक सुधांशु सिंह ने बताया कि ‘शिल्पग्राम उत्सव’ में पहली बार फिल्म माध्यम को सम्मिलित किया गया है। केन्द्र द्वारा प्रलेखन योजना के अंतर्गत गत वर्षों में प्रदर्शनकारी कलाओं और शिल्प कलाओं पर कुछ लघु वृत्त चित्रों का निर्माण किया गया है। इनमें कुछ प्रचलित कलाएं हैं तथा कुछ विलुप्त कलाएं हैं या आज उनका प्रचलन बहुत कम है। आगंतुकों को ये वृत्तचित्र देखने को मिल सकेंगे। मध्य प्रदेश के उज्जैन के कलाकार नरेन्द्र सिंह कुशवाहा कांच के नगाड़े बजाने का अनूठा प्रयोग यहां दिखाएंगे।
उत्सव में रोजाना प्रात: 11.00 बजे कलात्मक गतिविधियाँ और हाट बाजार प्रारम्भ होगा। हाट बाजार में शिल्पकारों द्वारा कलात्मक वस्तुओं के प्रदर्शन व विक्रय किया जायेगा वहीं शिल्पग्राम परिसर में विभिन्न मंचों पर लोक कला प्रस्तुतियाँ होंगी। शाम 6.00 बजे से मुख्य मंच पर कलाओं का प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर विभिन्न शिल्पकलाओं के बारे में भी जानकारी दी।