देख सकेंगे कला और शिल्प पर वृत्तचित्र
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के हवाला गांव स्थित ‘‘शिल्पग्राम’’ में नवसृजित श्रव्य दृश्य कक्ष ऑडियो-विज्युअल का आगाज़ गुरूवार को होगा। इसके साथ ही शिल्पग्राम आने वाले लोगों को अब शिल्पग्राम कला परिसर के साथ-साथ विभिन्न कलाओं और शिल्प शैलियों की जानकारी सुलभ हो सकेगी।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़़ान ने बताया कि केन्द्र द्वारा शिल्पग्राम के मुख्य द्वार के समीप श्रव्य-दृश्य कक्ष सृजित किया गया है। जिसमें प्रलेखन योजना के अंतर्गत प्रदर्शनकारी कलाओं और शिल्प कलाओं पर केन्द्र द्वारा निर्मित लघु वृत्त चित्रों का प्रदर्शन नियमित रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ प्रचलित कलाएँ है तथा कुछ विलुप्त कलाएँ हैं या आज उनका प्रचलन बहुत कम है। केन्द्र निदेशक ने बताया कि शिल्पग्राम में आगंतुकों को मध्यान्ह 12.00 बजे, 1.00 बजे, 2.00 बजे 3.00 बजे तथा 4.00 बजे लघु फिल्मों को देखने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्यूमेन्टरी का प्रसारण 21 से 30 दिसम्बर 2015 तक आयोजित ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ के दौरान भी इसी समयावधि में किया जायेगा। इस कक्ष का उद्घाटन मध्यान्ह 12.00 बजे शिल्पग्राम में किया जायेगा।