महापौर, कलक्टर एवं एसपी ने की अगवानी
उदयपुर। राज्यपाल कल्याणसिंह रविवार को राजकीय विमान से सात दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुँचे। वे यहां सात दिन तक रहेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में वे मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर राज्यपाल की अगवानी महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति टीसी डामोर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक श्री मोहम्मद फुरकान खान, प्रोटोकॉल आफिसर श्री पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, वल्लभनगर के उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश कलाल व हवाई अड्डा निदेशक श्री संतोष कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की और स्वागत किया। राज्यपाल हवाई अड्डे से सीधे ही सर्किट हाउस पहुंचें जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति तथा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने रविवार अपराह्न राज्यपाल कल्याणसिंह से सर्किट हाउस में मुलाकात की। राज्यपाल से सर्किट हाउस में रविवार अपराहन गणमान्य नागरिकों ने भी मुलाकात की।