उदयपुर। चेम्पियन किड्स सेलून का मंगलवार को सेलिब्रेशन मॉल में उद्घाटन होगा। सिर्फ बच्चों की स्टाईलिश हेयरकटिंग की जाएगी।
सेलून के कमलेश सेन, दुर्गेश सेन एवं जमनेश सेन ने बताया कि किड्स सेलून का आधुनिक साज-सज्जायुक्त इन्टीरियर के तहत बच्चों के बैठने के लिए डिजाईन की गई चेयर बाईक एंव कार में डिजाईन युक्त है। इस सैलून में बच्चों को दी जाने वाली सर्विस में हेयरकट,्र ओर्गेनिक फशियल, नेल आर्ट, पेडिक्योर, हेयर स्टाईल, पार्टी टेटूज़, मेकअप आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस सेलून में बच्चों को पारिवारीक माहौल मिलें इसके लिए टॉयज, गेम्स आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। काम में लिये जाने वाले सभी उत्पाद ओर्गेनिक एवं माइल्ड प्रोडक्ट हेयर केयर एवं सकीन के लिए उपलब्ध रहेंगे।