निशुल्क परामर्श शिविर में 235 से अधिक रोगियों का परीक्षण
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के उदयपुर स्कुल ऑफ सोशल वर्क एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के तत्वावधान में सोमवार को ढ़ीकली गांव में निशुल्क परामर्श, जांच एवं दवा वितरण का शिविर उद्घाटन कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. आर.डी. भट्ट, डॉ. मयंक ने किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और इसके हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इसके लिए समय समय पर अपना पूरा चेकप करवाना चाहिए। समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि ढीकली गांव के अम्बेरी, रेबारियों का गुड़ा, गमेती बस्ती तथा आसपास के गांवों के करीब 235 से अधिक पुरुष, महिला एवं बच्चों की जांच की गई तथा निशुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉ. आरडी भट्ट बताया कि शिविर में चर्म रोग, महिला से सम्बन्धित बीमारी व मौसमी बीमारी के रोगों के रोगियों की संख्या अधिक रही। शिविर में सभी रोगियों को जीबीएच हास्पीटल की ओर निशुल्क जेनेरिक दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर कैलाश सोनी, चितरंजन नागदा, कृष्ण कांत नाहर, घनश्यायमसिंह भीण्डर, देवीलाल गर्ग, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।