उदयपुर। अंबामाता में एक युवक ने आपसी विवाद में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांधी नगर हरिजन बस्ती निवासी भूपेन्द्र राठौड़ सोमवार को मल्लातलाई 80 फिट रोड़ पर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान उसे हैप्पी मोगिया निवासी अमरनगर ने रोका और बात करना शुरू कर दिया। दोनों ने कुछ देर तक बात की और बातचीत के दौरान ही आपस में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि हैप्पी ने अपने पास रखा चाकू निकालकर भूपेन्द्र को घोंप दिया। आरोपी फरार हो गया। घायल भूपेन्द्र को स्थानीय लोगों ने एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने देर रात्रि को आरोपी हैप्पी को भी दबोच लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।