देवेन्द्र महिला मण्डल का वार्षिक महोत्सव जनरेशन
उदयपुर। देवेन्द्र महिला मण्डल नर्सरी स्कूल का आज देवेन्द्र धाम में वार्षिक उत्सव जनरेशन आयोजित किया गया। जिसमें नर्सरी कक्षा के नन्हें-नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की मुख्य अतिथि आर.एन.टी.मेडीकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. विनया पेण्डसे एवं विशिष्ठ अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला कवंरानी थी।
स्कूल की निदेशिका डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि इस अवसर पर कल से आज तक के परिवेश की जनरेशन थीम पर मात्र ढाई से पंाच वर्ष तक के बच्चों ने नृत्य एंव नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने रहन-सहन,खान-पान,सोशल मीडिया, नटवर्किंग, संस्कार व देशभक्ति से जुड़े गानों से यही संदेश दिया कि हम कहां बदलें और कहां न बदलें।
कार्यक्रम में बच्चों ने यह भी संदेश दिया कि माता-पिता हमारें लिए भगवान है, उन्हें वृद्धाश्रम नहीं भेजें। वस्त्रों में बिकनी हमारी संस्कृति नहीं है। पिज्जा, जंक फूड हमारा खाना नहीं है आदि प्रस्तुतियों ने सभी को अन्दर तक झकझोर दिया।
डॉ. पेण्डसे ने कहा कि बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने समाज को बहुत गहरे संदेश दिये है। प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत की। डॉ. सुधा भण्डारी ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश खमसेरा द्वारा किया गया। अध्यापिका अंजू गोखरू, मोनिका एवं रंजना का विशेष सहयोग रहा। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। बच्चों ने क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष धूमधाम से मनाया।