उदयपुर। फतहसागर झील में रात्रि को एक बजे एक विवाहिता ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फतहपुरा स्थित संस्कार अपार्टमेंट निवासी एक विवाहिता शोभा (46) पत्नी दिलीप सरूपरिया जो मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। इस विवाहिता का परिजनों की ओर से वर्ष 2001 से मानसिक रोग विशेषज्ञ से उपचार भी करवाया जा रहा था। इस विवाहिता की दो पुत्रियां बाहर रहकर पढ़ाई कर रही थी। रात्रि को 1 बजे यह विवाहिता अपने घर से स्कूटी लेकर बिना बताए बाहर निकली और रवाना हो गई। पीछे-पीछे पति और अन्य परिचित भी गए। इस विवाहिता ने फतहसागर झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता को बाहर निकाला तब तक विवाहिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।