पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर। शहर पुलिस ने एक प्रोपर्टी की व्यापारी की हत्या के लिए आए पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और 41 कारतूस बरामद किए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि एक व्यापारी की हत्या की नीयत से कुछ लोग घूम रहे है। स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह, थानाधिकारी हिरणमगरी छगन पुरोहित को कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया। जांच में सामने आया कि हथियारों का तस्कर और हिस्ट्रीशीटर विष्णु सेन का शहर के एक प्रोपर्टी व्यापारी पप्पू नागौरी के साथ पुरानी बाकियात को लेकर विवाद चल रहा है और विष्णु सेन ने ही बाहर से शार्प शूटरों को बुलाया है। तलाशी के दौरान ही सामने आया कि सवीना मण्डी के सामने सुनसान क्षेत्र में एक कार खड़ी है और कार में कुछ युवक बैठे है। घेराबंदी के बाद पुलिस की दोनों टीमों ने एक साथ दबिश दी। जैसे ही कार सवार बदमाशों ने पुलिस की टीम को देखा तो भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कार में सवार सभी पांचों बदमाशों को दबोचा और तलाशी ली तो सभी के पास एक-एक पिस्टल और कुल मिलाकर 41 कारतूस बरामद हुए। आरोपियों ने अपने नाम दीपक गुप्ता निवासी दहीवाली गली भरतपुर, नरेन्द्रसिंह जाट निवासी मंर्गोरा मथुरा उत्तरप्रदेश, सुरेन्द्रसिंह जाट निवासी हथेनी चिकसाना भरतपुर, राजकुमार जाट निवासी हथेनी चिकसाना भरतपुर और सुनील उर्फ सोनू गांछी निवासी गांछीवाड़ा धानमण्डी होना बताया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें आरोपी विष्णु सेन ने बुलाया था। विष्णु सेन की शहर के ही एक व्यापारी पप्पू नागौरी के साथ विवाद चल रहा था और उसी को उड़ाने की नीयत से बुलाया था। घटना के बाद पुलिस ने हथियार तस्कर विष्णु सेन के घर पर दबिश दी तो सेन को इस कार्यवाही की भनक लग गई और सेन फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।