उदयपुर। समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर करने के लिए आगामी 10 जनवरी को प्रस्तावित एका महोत्सव के लिए जैन सोश्यल ग्रुप की ओर से मंगलवार शाम बोहरा गणेशजी को रिद्धि-सिद्धि सहित आमंत्रित किया गया।
ग्रुप के मीडिया प्रभारी कमल कोठारी ने बताया कि सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बोहरा गणेशजी से प्रार्थना की। इस अवसर पर जोन कोॢडनेटर आर.सी. मेहता, हरकलाल दुग्गड़, ललित भंडारी, राजेन्द्र बाबेल, ख्यालीलाल सिसोदिया, आर एल जोधावत, जिनेन्द्र जैन, भूपेन्द्र नागौरी, अभिषेक संचेती, अरूण बोर्दिया, गजेन्द्र जोधावत आदि मौजूद थे।