सर्वाधिक बिक्री वाले बुनकरों को मिले अवार्ड
उदयपुर। आदिम जाति सेवक जयपुर द्वारा टॉॅऊनहॉल में आयोजित 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आज रिकॉर्ड बिक्री के साथ सम्पन्न हुई। 15 दिनों में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल 2 करोड़ 40 लाख की बिक्री हुई। आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप महापौर लोकेश द्विवेदी एंव विशिष्ठ अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या थे। अतिथियों ने इस प्रदर्शनी में सर्वाधिक बिक्री करने वाले बुनकरों को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
खादी उप निदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि प्रदर्शनी में राज्य स्तरीय खादी संस्थाओं, समितियों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्त पोषित 121 इकाईयों को आमंत्रित किया गया। इस प्रदर्शनी का 235 लाख का बीमा करवाया गया। इस अवसर पर उद्घोषक नेमीसिंह तंवर को श्रेष्ठ उद्घोषक के रूप में सम्मानित किया गया। पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि बताया कि अंतिम दिन रिकॉर्ड 24 लाख की बिक्री होने से कुल बिक्री का यह आंकड़ा 2 करोड़ 40 लाख पंहुच गया। जिसमें जनता का अपार सहयोग रहा। जिसमें सूती खादी की 42 लाख, ऊनी 51,रेशम साढ़े छ: लाख तथा पोली खादी की 6 लाख की तथा ग्रामोद्योग उत्पादों की 110 लाख की बिक्री हुई।
इस अवसर पर सर्वाधिक बिक्री करने वाले बांसवाड़ा जिला सेवक संघ परतापुर, राजसथान आदिम जाति सेवक संघ जयपुर, जैसलमेर जिला खादी ग्रामोदय परिषद जैसलमेर, सीमा ग्राम स्वराज संघ जैसलमेर, समग्र विकास परिषद धरियावद, शंकर तेल घाणी उद्योग घोसुण्डा, तथा स्वदेशी फुड एण्ड पिकल्स, पानसल भीलवाड़ा को अतिथियों ने स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।