उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा संस्थान के वर्ष 2016 के कैलेण्डर का विमोचन पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं संस्थान के परम संरक्षक कुंतीलाल जैन ने किया।
संस्थान के मीडिया प्रभारी सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोयल ने शुभकामनाएं देते हुए संस्थान को राजनीतिक व शिक्षा में अधिक से अधिक आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री जिनेन्द्र वाणावत ने संस्थान का परिचय दिया। कुंतीलाल जैन ने बताया कि संस्थान द्वारा हाल ही सूरत में अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अगला अधिवेशन इन्दौर में होगा। अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन भी प्रस्तावित है जिसका संयोजक चेतन मुसलिया को बनाया गया। इस वर्ष विकलांग प्रकोष्ठ स्तर पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, राजमल आवोत, मांगीलाल हाथी, राजमल गोदड़ोत, ऋषभ रत्नावत, बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिलाल जैन, शांता पदारथ, महावीर भाणावत ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शांतिलाल गांगावत, पंकज गांगावत, सुमतिचन्द्र जैन, सुंदरलाल लालावत, अनिल लुणदिया, हर्ष रत्नावत, जम्बू कंठालिया, ऋषभ जैन, रमेश जुसोत, बीएल भादावत, भरत रजावत, हितेष भादावत आदि मौजूद थे।