दस ग्रुप का सामूहिक आयोजन
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन नॉर्थन जोन-9 की ओर से 10 जनवरी को सौ फीट रोड़ स्थित रॉयल राजविलास के उर्वशी गार्डन में एका महोत्सव-2016 के रूप में आयोजन होगा। इसमें सभी ग्रुप द्वारा सामूहिक रूप से स्नेहमिलन एवं नव वर्ष समारोह का रंगारंग आयोजन किया जाएगा।
जोन कोर्डिनेटर आरसी मेहता ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस कार्यक्रम में मुंबई स्थित फेडेरशन के अध्यक्ष किरण जैन, मोहन बागमार, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, रिजन चेयरमेन मनीष झांझरी व 2000 से अधिक जैन दम्पती भाग लेंगे। जैन सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन देश-विदेश में फैला हुआ 65 हजार जैन दम्पत्तियों का संगठन है। इसमें प्रतिष्ठित व्यापारी, उद्योगपति, चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, वकील व गणमान्य जैन दम्पत्ति सदस्य सम्मिलित है।
कार्यक्रम समन्वयक मोहन बोहरा ने बताया कि समारोह में जैन सोश्यल ग्रुप मेन, भामाशाह, उमंग, प्रताप, लेकसिटी, उदय, अरावली, अनंता, लोटस, संगिनी ग्रुप में मेन, उमंग एवं लोटस मिलकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। ये कार्यक्रम विभिन्न थीम एवं समाज में व्याप्त बुराइयों दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बिखरते संयुक्त परिवार आदि बुराईयों को मिटाने के उद्देश्य से तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उदयपुर को प्रदूषणरहित रखते हुए स्वच्छ एवं स्मार्ट शहर बनाने आदि पर आधारित होंगे।
प्रेस व मीडिया व्यवस्था समिति के सचिव कमल कोठारी ने बताया कि समारोह में आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य आज के परिप्रेक्ष्य में बन्धुत्व से प्रेम का जीवन में क्या महत्व विषयक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें सर्वश्रेष्ठ लेखन के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। कमेटी सदस्य निर्मल पोखरना ने बताया कि समारोह में ग्रुप के उन सभी पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, जो फेडरेशन एवं रिजन में किसी भी पद पर सेवायें दे चुके है।