उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र में एक रोड़वेज के परिचालक ने कार सवार दो युवकों के खिलाफ मारपीट कर राज्यकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहनलाल पुत्र लटूर मीणा निवासी खरखड़ा बारां हाल रोड़वेज परिचालक राजसमंद डिपों ने मामला दर्ज करवाया कि गुरूवार को उदयपुर से कांकरोली जाने के लिए रोड़वेज बस लेकर जा रहा था। फतहपुरा चौराहा पार करने के बाद एक कार ने ओवरटेक कर बस को रोका और उसमें से दो युवक उतरे और उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसे चोंटे आई। पीडि़त ने बताया कि आरोपी बार-बार उसे कार को साईड नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने राज्यकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।