दो दिवसीय फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज का अन्तर्राष्ट्रीय ‘पंचम’ द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
उदयपुर। राजस्थान वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रराज सिंघवी ने कहा कि विभिन्न शाखाओं में बंटे जैन समाज को एक वटवृक्ष के रूप में एकजुट होना पड़ेगा। जैनियों के हाथ में सत्ता लाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। जिस दिन लालकिला या रामलीला मैदान पर 10 लाख जैनी एकत्रित होंगे उस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जैन समाज विहिन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में जैन समाज को नेतृत्व देने के लिए विवश होना पड़ेगा।
वे आज मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित दिवसीय फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के अन्तर्राष्ट्रीय ‘पंचम’ द्विवार्षिक अधिवेशन के समापन समरोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में 2 करोड़ जैनी है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में एक भी जैनी को स्थान नहीं मिला हुआ है। देश में जैनों के नेतृत्व में कमी देखी जा रही है। समाज की आवश्यकताओं पर पूरे जैन समाज को एकजुट के रूप में आना होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राजस्थान विधानसभाध्यक्ष शंातिलाल चपलोत ने कहा कि जो व्यक्ति जैन सिद्धान्त एवं जैनी आचरण अपनायें वह व्यक्ति जैनी है चाहे वह किसी भी धर्म का हो। राजनीति, प्रशासन में जैनियों को आगे आना चाहिये। जैनियों को आपना अस्तिव बनायें रखने के लिए एकजुट हो कर आगे आना होगा।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने कहा कि 125 करोड़ की जनंसख्या के देश में जैनियों की जनसंख्या 2 प्रतिशत से भी कम है। जैन धर्म को दिल में उतारकर ही हम आगे बढ़ पायेंगे। प्राचीनकाल में अन्य धर्मो ने जैन धर्म को पीछे धकेलने का कार्य किया और उसका प्रमाण खुदाई में मिलने वाली जैन तीर्थकरों की मूर्तियां एवं प्राचीनकाल में मंदिरों में वास्तु के अनुसार स्थापित मूर्तियों अपने स्थान से हटा हुआ देखा जाने लगा।
विशिष्ठ अतिथि समाज सेविका पूणे की सुजाता ताई ने कहा कि देश में सर्वाधिक आयकर एवं दान देने में अग्रणी रहने वाले जैन समाज को मेडीकल एवं शैक्षणिक सुविधा देने में आगे आना चाहिये।
हूमड़ जैन दर्पण निर्देशिका एवं हूमड़ जैन प्रवाह पुस्तक का विमोचन- समारोह में मुबंई से आये समाजसेवी अमित एंव दर्शना बडज़ात्या इनके परिजनों,अतिथियों फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शाह, महामंत्री विपिन गांधी ने 1 हजार पृष्ठ वाली फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा प्रकाशित देश-विदेश में बसे हूमड़ जैन परिवारों की पारिवारीक विवरणिका -2016 का तथा सुमतिलाल डागरिया एवं परिजनों ने हूमड़ जैन प्रवाह पुस्तक का विमोचन किया।
समाज सेवी शान्तिलाल घीया ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के बाद हमनें कभी जैनियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास नहीं। जैन समाज समाज सेवा के रूप में नहीें पहिचाना जाता है। ईसाई समाज से समाज सेवा सीखनी चाहिये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शाह ने कहा कि 15 वर्ष बाद पुन:बनी इस निर्देशिका मंक सम्पूर्ण हूमड़ समाज को जोडऩे का प्रयास किया गया है। उन्होंने सभी से सेवा कार्यो में शिथिलता नहीं लाने की प्रतिज्ञा लेने आव्हान किया। जीवन की आवश्यकताओं के अनुरूप हमें अपने आपको ढ़ालना होगा।
समाज रत्न गौरव अलंकरण- समारोह में हूमड़ जैन समाज, महिला मण्डल एवं युवा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शाह एवं महामंत्री विपिन गांधी को समाज रत्न गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। समाज की बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को रोमंाचित कर दिया। इस अवसर पर बांसवाड़ा के निलेश सेठ को रक्तदाता के रूप में तथा ई-साईकिलिंग का निर्माण करने वाले अहमदाबाद के 14 वर्षीय बालक राज मेहता को पुरूस्कृत किया गया।
मुबंई के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट अभय शाह ने समाज को चिकित्सा एवं शिक्षा कोष के लिये 1 लाख रूपयें देने की घोषणा की। शेलेन्द्र घीया ने अनवरत रूप से 2 बच्चों को तथा सुजाता ताई ने 1 बच्चें को गोद लेकर 5 वर्ष तक शैक्षिक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। समारोह में जूनियर अमिताभ बच्चन के रूप में इंकलाब श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्मों के डायलॉग बोलकर एवं फिल्मी गाने गाकर सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर राजस्थान जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी.डामोर,महेन्द्र शाह,महेश फड़े, उमेश फड़े सुरेश सिंघवी सहित अनेक अतिथि मौजूद थे। अंत महामंत्री विपिन गांधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया।