सीए स्टुडेंट्स के लिए हुए आयोजन का समापन
उदयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स की उदयपुर ब्रांच एवं सिकासा की उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय केकोफॉनी (CACOPHONY) का समापन रविवार शाम वृंदावन ग्रीन्स में रंगारंग सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हुआ।
उदयपुर शाखा के चेयरमैन ध्रुव शाह ने बताया कि केकोफॉनी के तहत दूसरे दिन रविवार को दोपहर तक कई स्पर्धाएं सेक्टर 14 स्थित ब्रांच परिसर में हुई। इनमें कलर वर्ल्ड के विजेता धवलक्षी जैन एवं उर्वशी जैन, वैशाली मास्ता तथा मोक्षिका बंडी, मेहंदी व टैटू स्पर्धा में वैशाली मास्ता, रेणुका जैन एव ंअपेक्षा पारख तथा आज की अदालत के विजेता शुभम जैन, गार्गी हेड़ा एवं भैरूलाल शर्मा, गैंग्स ऑफ बॉलीवुड मंे जेनिल जैन-मयंक जैन, शुभम मेहता-रौनक काबरा तथा पायल राजावत-मंदनी पारीक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
शाखा सचिव अदब बाबेल ने बताया कि स्पर्धाओं में निर्णायक के रूप में अमिता व्यास, खुश माली, कामना पूंजावत, संगीता बोर्दिया, अरविंद शाह, जयंत शर्मा एवं राकेश लोढ़ा ने शिरकत की।
सिकासा की उदयपुर शाखा के चेयरमैन सुनील बड़ाला ने बताया कि आयोजन में कुल 700 से अधिक सीए-सीएस स्टुडेंट्स ने भाग लिया। इसमें ब्रांच मैनेजिंग कमेटी मेम्बर रोहन मित्तल का भी सहयोग रहा।