पेसिफिक विश्व विद्यालय का आयोजन
उदयपुर। संभाग के छात्रों में आत्म विश्वास एवं प्रतिस्पर्धाओं में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प जागृत करने के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता का दूसरा चरण 19 जनवरी से आरंभ होगा। इसका पहला चरण गत वर्ष 21 नवम्बयर को आयोजित किया गया था। इसमें जिले के राजकीय व निजी विद्यालयों के दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।
विश्वविद्यालय में छात्रों के विकास के अनुप्रयोगों में सम्यूलिशन व आकाश एन्डोइटी प्रोग्रामिंग जैसी प्रतियोगिताओं के अधीन भारतीय स्तर पर छात्रों को प्रथम आने की उपलब्धियों से प्रेरित होकर विश्वविद्यालय सम्पूर्ण संभाग में प्रतिभा विकास के वेबवर्ल्ड इन्टीग्रेशन के अधीन विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं एवं प्रतिभा की एक वृहद परियोजना को क्रियान्वित कर रहा हैं।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में उन विद्यार्थियों का संभागित्व रहेगा, जिन्होंने इस विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष 21 नवम्बेर को 20 नॉडल केन्द्र विद्यालयों में आयोजित 3 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था। प्रतियोगिताओं में उस समय जिले के 200 विद्यालयों के लगभग 4000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिले के सुदुर क्षेत्र कोटड़ा, खेरवाड़ा एवं झाड़ोल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन वहां के क्षेत्रवासियों ने बहुत सराहा था। कार्यक्रम समाप्ति पर विजेता छात्रों को समारोह पूर्वक प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये थे। प्रेसीडेंट बीपी शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को ई-क्रांति का मानवीय मूल्यों पर प्रभाव विषयक वाद-विवाद स्पमर्धा, पेसिफिक सामान्य ज्ञान एवं भारत दर्शन प्रतियोगिता तथा स्वेच्छद भारत विषयक पोस्ट्र प्रतियोगिता होगी।
रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में केरियर मार्गदर्शन एवं कौशल विकास के क्षेत्र में स्वावलम्बन की भावना का विकास होगा। विद्यालयों में शिक्षण के अतिरिक्त सह-शैक्षिक प्रवृत्तियों के संचालन से बालकों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इन कार्यक्रमों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतिभा की जानकारी प्राप्त की जाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयारी के अवसर प्रदान कराने में सहयोग प्रदान किया जा सकेगा।
संयोजक खेलशंकर व्यास के अनुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए इस विश्वविद्यालय द्वारा नॉडल प्रभारियों को ई-मेल व हार्ड कॉपी द्वारा सूचना भेजकर चयनित विद्यार्थियों को आमन्त्रित किया जा चुका है। प्रतियोगिताओं के आयोजन में जिले के निम्नांकित नॉडल विद्यालयों के चयनीत विद्यार्थी भाग लेंगे। विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय सचिव राहुल अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक स्तर का उन्नयन होगा तथा विद्यार्थी राष्ट्र की मूल धारा से जुड़ने का साहस जुटा पायेगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए रजिस्ट्रा र शरद कोठारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। समन्वयक टीपी आमेटा को बनाया गया है।