उदयपुर। हिरणमगरी में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ एमबीबीएस में एडमिशन करवाने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 4 निवासी राकेश मिश्रा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री दीर्घा मिश्रा के एमबीबीएस एडमिशन के लिए उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले युवक ने अपना नाम कमलेश कुमार बताया। आरोपी ने उसे चित्रदुर्गा मेडिकल कॉलेज कोलकाता पश्चिम बंगाल में एडमिशन करवाने के लिए 10 लाख रूपए डोनेशन फिस और 3 लाख रूपए सालाना फीस बताई। इस पर उसने ऑनलाईन पैसे उसके खाते में जमा करवा दिए। पैसे जमा करवाने के बाद आरोपी का फोन आया कि उसकी पुत्री का एडमिशन हो गया है। जिस पर वह कोलकाता गया तो वहां पर जाकर पता चला कि इस नाम का कोई कॉलेज ही नहीं है। उसने आरोपी के फोन पर फोन किए तो फोन ही बंद मिला। तब जाकर उसे धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।