विद्या भवन पॉलिटेक्निक में आओ खेलें कार्यक्रम प्रारम्भ
उदयपुर। विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आओ खेलें गुरूवार से प्रारम्भ हुई।
उद्घाटन करते हुए विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय एस. मेहता ने कहा कि खेलकूद से भाईचारा बढ़ता है तथा ऊँच-नीच का भेदभाव समाप्त होता है। प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि खेल ताजगी एवं आत्मविश्वास का संचार करते हैं। संयोजक हेमन्त मेनारिया ने बताया कि पहले दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सौ मीटर रेस़ में ज्योति जालोरा, स्पून रेस में पोलोमी सान्याल, डिस्क थ्रो में टीनू सिंह, डिस्क थ्रो छात्रा में आशा डांगी, शॉटपुट में शशांक पाण्डे, जेवेलिन थ्रो में रिजवान शेख प्रथम रहे।