राजस्थान विद्यापीठ कम्युनिटी सेन्टर्स की बैठक, कुलपति का सम्मान
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के अन्तर्गत संचालित कम्युनिटी सेन्टर्स के कार्यकर्ताओं की बैठक एवं कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत का सम्मान गुरूवार को नाई स्थित नादेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया गया।
निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि नेक में विद्यापीठ विश्वविद्यालय को बी ग्रेड मिलने पर कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत को साफा, महाराणा प्रताप की मूर्ति, सम्मान पत्र एवं उपरणा होढा कर सम्मान किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर तथा विशिष्टक अतिथि रजिस्ट्रार प्रो.सीपी अग्रवाल व सहायक कुल सचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच व वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा ने की। संचालन चितरंजन नागदा ने किया तथा धन्यवाद हीरालाल चौबीसा ने किया। केन्द्र प्रभारी कौशल नागदा, डॉ. धमेन्द्र राजौरा ने केन्द्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कौशल विकास, योगा सहित कृषि आधारित कोर्स शुरू किये जाएंगे : प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 10 जनभारती केन्द्रों पर महिलाओं एवं ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे जिससे ग्रामीण युवा गांव में ही प्रशिक्षण लेकर आजीविका गांव में ही कमा सके जिससे शहरों की ओर पलायन कम होगा।