उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा सुस्वागतम 2016 का आयोजन बड़ी स्थित आदर्श फार्म हाउस पर हुआ। मुख्य अतिथि संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत थे।
फत्तावत ने कहा कि महिलाएं नववर्ष में नये कलेवर के साथ सामाजिक उत्थान के नये कार्यों को हाथ में लें। तेजी से बदलते हुए इस युग में बिखरने परिवार की अवधारणा को महिलाएं गहराई से समझें और समाधान के लिए युवतियों को क्षमिकरण, कैरियर मार्गदर्शन, छात्र मूल्यांकन आदि आयोजनों को हाथ में लेकर महिला शशक्तिकरण में अपनी महती भूमिका निभाएं। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने स्वागत करते हुए बताया कि महिला प्रकोष्ठ ने आज संजीवनी, विकलांग एंव निराश्रत छात्रावास में सदस्यों ने बालकों को भोजन कराया। उसके बाद मकर संक्रान्ति पर पारम्पारिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सितोलिया, खोखो, रूमाल झपट, मारदडी का मिठठा लाडू जैसे खेलों में महिलाओं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुषमा इन्टोदिया, शशि चितौड़ा, उर्मिला नागोरी, प्रमिला दलाल, सुमन डामर, सरोज जैन, राजश्री मुणोत, जय श्री दक, जोत्सना जैन, पुष्पा सुराणा आदि सदस्याएं उपस्थित थी।
जैन जगृति सेन्टर मकर सक्रान्ति पर्व पर हर उम्र के बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने इसे सौ फीट रोड़ स्थित बनेड़ा केसल में हर्षोल्लास के साथ मनाया। विशेष रूप से आज जैन जगृति सेन्टर की महिला शाखा की सदस्याओं ने सितोलिया के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की।
सेन्टर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सितोलिया प्रतियोगिता में स्नेहलता दोशी प्रथम,चन्द्रप्रभा जैन द्वितीय सरोज बापना तृतीय, बिस्किट रेस में सरोज जैन प्रथम,उषा हरकावत द्वितीय एवं रेखा कोठारी तृतीय रही। प्रारम्भ में सेन्टर की अध्यक्ष सुशीला मेहता ने सभी का स्वगत किया एवं अंत में सचिव कुसुम भसंाली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।