उदयपुर। प्रतापनगर में नाकाबंदी तोडक़र भाग रहे एक टेम्पोज ट्रेक्स पुलिस ने लाखों रूपए मूल्य की शराब बरामद की है।
थानाधिकारी प्रतापनगर मंजीतसिंह ने बताया कि जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से होकर एक टेंपो ट्रेक्स में हरियाणा निर्मित अवैध शराब को गुजरात की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर प्रतापनगर चौराहे पर नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान तडक़े करीब तीन बजे एक टेंपों ट्रेक्स तेज गति से आया और पुलिस की नाकाबंदी को देखकर प्रतापनगर चौराहे से पुन: गाड़ी को घूमाकर देबारी की ओर भागने लगा। करीब दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद टैंपो चालक ने डबोक में भी नाकाबंदी देखी तो टैंपों को पुन: घुमाया और देबारी में लावारिस छोडक़र भाग गया। पुलिस ने तलाशी ली तो टैंपों में शराब भरी थी। पुलिस ने टैंपों में से 72 पेटी अंग्रेजी शराब की थी। जिसकी बाजार में किमत करीब 10 लाख रूपए आंकी जा रही है। थानाधिकारी मंजीतसिंह ने बताया कि यह शराब सीताराम पुत्र मांगीलाल डांगी निवासी नांदवेल और झुंझुनूं निवासी राजू जाट की है। दोनों ही शराब तस्कर है और पूर्व में भी गिरफ्त में आ चुके है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।