उदयपुर। वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नाई के तत्वाधान में नवनिर्मित आयम्बिल शाला भवन का उद्घाटन समाज सेवी भंवरलाल कोठारी ने किया। इस अवसर पर स्नेह मिलन समारोह भी हुआ।
इसमें गांव नाई के प्रवासी नागरिकों का शॉल, माला एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर बहुमान किया गया। कोठारी ने समाज के भव्य आयोजन पर बधाई दी। विशिष्टा अतिथि तपोनिधि जीवन सिंह मेहता, नाई मित्र मण्डल के अध्यक्ष ललित कोठारी, मोहब्बत सिंह कोठारी, प्रकाश कोठारी, बाबुलाल कोठारी, सुख लाल कोठारी एवं श्रमण संघीय मंत्री शिरिष मुनि के सांसारिक भाई जसवन्त कोठारी थे। कार्यक्रम में आयम्बिल शाला में दान देने वाले भाईयों को घोड़े पर बिठाकर भव्य शोभायात्रा एव गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया। अतिथियों एवं नागरिकों ने अगले एक वर्ष में एक आयम्बिल करने का संकल्प भी लिया। इसी वर्ष 9 मई को आचार्य डॉ. शिव मुनि के सानिध्य में अक्षय तृतीया पारणा महोत्वस नाई में समारोह पूर्वक होगा। इसकी रूपरेखा भी तय की गई। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष लहरीलाल दलाल ने की। संचालन प्रमोद कोठारी ने किया।