उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर निजी संस्थानों, कॉर्पोरेट में भी विविध आयोजन हुए। कई स्थानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई तो कहीं ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
हिन्दुस्तान जिंक : प्रधान कार्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर मुख्य प्रचालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह शेखावत ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय ध्वईज फहराया। शेखावत ने कहा कि भारत आज लोकतंत्र की मशाल जलाते हुए दुनिया में आशा-उमंग, शांति के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। भारत का संविधान हर नागरिक के भाग्य और भविष्य का निर्माता और सरकार के लिए मार्गदर्शक है। देश की शासकीय, न्यायिक व विधायी व्यवस्था इसी से अनुप्राणित है। संविधान के प्रति हर नागरिक और संस्था की निष्ठा जरूरी है। कई उतार-चढ़ाव आए, आपातकाल भी देखा लेकिन भारत की सार्वभौमिकता बरकरार है। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में कर्मचारियों एवं परिजनों के लिए जनवरी में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। शेखावत एवं हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एमके दीक्षित ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर हिंद जिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी।
’देस रंगीला’ पर देशप्रेम में डूबा गीतांजली : गीतांजली यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ आरके नाहर ने ध्वजारोहण किया। गार्ड ऑफ ऑनर गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल व सी.ई.ओ अंकित अग्रवाल को दिया गया। इनके साथ ही कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एफ. एस. मेहता मौजूद थे। इनके अतिरिक्त गीतांजली के समस्त कॉलेजों के डीन, चिकित्सक, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
यूसीसीआई : मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चैम्बर भवन परिसर में गणतन्त्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। अध्यक्ष वीपी राठी ने यूसीसीआई के चैम्बर भवन पर राष्ट्रीसय ध्वज फहराकर सलामी दी। राष्ट्रगान के उपरान्त मिष्ठान वितरण किया गया।