उदयपुर। मुम्बई जा रहे उदयपुर के एक होटल और हैण्डीक्राफ्ट व्यापारी के पास एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान एक कारतूस मिला। जिस पर सीआईएसएफ ने उसे पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह 7.05 पर जेट एयरवेज की मुंबई जाने वाली फ्लाइट से मुम्बई जाने के लिए पंचवटी निवासी होटल और हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी सरफराज शेख एयरपोर्ट पर पहुंचा था। सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी ली तो बैग के साइड पॉकेट में उन्हें एक जिंदा कारतूस मिला। यह देखकर सीआईएसएफ ने उसे पकड़ लिया और इस बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और इस युवक को गिरफ्तार किया। थाने पर लाने के बाद व्यावसायी ने पुलिस को लाइसेंस भी दिखाया लेकिन लाइसेंस 31 दिसंबर को ही खत्म हो चुका था। व्यापारी ने बताया कि उसने रिन्यू के लिए कलेक्टर कार्यालय में एप्लाई कर रखा था।