अब हर रविवार जनता को फिटनेस के लिए किया जाएगा जागरूक
उदयपुर। जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करने हेतु रविवार को माउण्टेन वेलो साईकिलिंग क्लब ने गठन के साथ ही युवाओं को कपिल सेन, मुकेश माधवानी एवं संतोष कालरा ने झंडी दिखाकर साईकिलिंग को रवाना कर इसकी औपचारिक शुरूआत की। क्लब ने आज युवाओं को साईकिलिंग कराकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अब प्रत्येक रविवार अलग-अलग प्रकार के व्यायाम, योगा,पावर योगा, ट्रेकिंग, जैसे बूट केप्म भी आयोजित कर जनता को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।
क्लब के निदेशक कपिल सेन ने बताया कि क्लब के गठन में अशोका बेकरी एवं रूकमणी फाउण्डेशन का भी सहयोग रहा। गठन के प्रथम रविवार को आज प्रात. 7 से 9 बजे तक जनता को साईकिलिंग करायी गयी। जो फतहसागर देवाली छोर से प्रात: 7 बजे साईकिलिंग रवाना हो कर रानी रोड़ होते हुए महाकाल चौराहा तक जाकर पंहुची और वहीं से पुन: उसी मार्ग से होते हुए वापस देवाली छोर पंहुची इस दौरान ट्रेनर द्वारा सभी को शरीर को फिट रखने के उपाय बताये गये। राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि सभी के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर जनता को प्रत्येक रविवार को विभिन्न स्थानों पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से फिटनेस केम्प भी आयोजित किये जाऐंगे। रूकमणी फाउण्डेशन के संतोष कालरा ने बताया कि क्लब के गठन का मुख्य उद्देश्य जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है ताकि व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो शहर स्वस्थ रहेगा। शीघ्र ही क्लब द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए भी फिटनेस केम्प आयोजित किये जाएंगे।