आईआईएम का ऑडेसिटी
उदयपुर। आईआईएम उदयपुर में सांस्कृतिक उत्सव “ऑडेसिटी” के दूसरे दिन विविध स्पर्धाएं हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर हिस्सा लिया। गत शाम “कैंपस प्रिंसेस” प्रतियोगिता की विजेता बीएन कॉलेज की रोशनी पंचाल रहीं। उन्हें अगली मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए मुंबई में 3 महीने प्रशिक्षण करने का मौका प्राप्त हुआ।
शाम को कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव और नगर निगम के आयुक्तर सिद्धार्थ सिहाग ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। शुभेंद्र राव ने अपनी टीम के साथ मंच पर शास्त्रीकय संगीत का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन की शुरुआत अकादमिक बिल्डिंग में पंजीकरण के लिए लगी भीड़ और चहलकदमी से हुई। संस्थान के सामाजिक जिम्मेदारी क्लब प्रयत्न ने संस्था के पब्लिक स्पीकिंग क्लब सिल्वरटंग्स के साथ मिलकर स्कूल स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये और शहर में एक बदलाव लाने के विषय में भी विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही नृत्य प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन भी हुए जिसके फाइनलिस्ट उदयपुर शहर के जाने माने कलाविदों ने चुने। प्रतिभागियों ने अंतिम चरण में वापस अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसके बाद एकल एवं युगल श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई।
इस के बाद “डिमिस्टीफाई” नामक प्रतियोगिता हुई जो की एक किस्म की दौड़ थी जिसमे सारे शहर का भ्रमण कर खेल खेलना था। इसमें 7 टीमों ने भाग लिया। साथ ही दी यलो चिली द्वारा प्रस्तुत कुकिंग प्रतियोगिता “शेफ-ए-उदयपुर” परिसर में हुई। संगीत, कला और फोटोग्राफी कार्यशाला, अंताक्षरी, रैप असाल्ट, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी बहुत सी प्रतियोगिताएं और दिन भर खेल हुए। शाम को “यूफोरिया” बैंड द्वारा मंच पर गायकी सहवादन हुआ जो ऑडेसिटी का विशेष आकर्षण रहा।
नाइट्रो कार्निवाल नामक बाइक स्टंट शो से आईआईएम उदयपुर के 2015-17 सत्र के छात्रों का पहला स्टार्टअप “आइकर्ज़” लॉन्च किया गया। यह एक ऑनलाइन बाइक रेंटल पोर्टल है जो दिल्ली में कार्यरत है। जल्द ही उदयपुर में भी शुरू होगा। पहले ही दिन 1400 से अधिक लोगों ने इस उत्सव में भाग लिया। ऑडेसिटी के प्रायोजकों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (प्रमुख प्रायोजक), द यलो चिली, रेन एंड रेनबो, मिराज, द सेलिब्रेशन मॉल, ओयो रूम्स, एनकोटिस्म, अर्थ डायग्नोस्टिक्स, एनएस पब्लिसिटीज़, 94.3 माय एफएम, एमटीवी, एलआरएसएम क्लब 6001, जुगनू, विंटेज कार म्यूजियम, शाही पोशाक आदि हैं।