उदयपुर। उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन समारोह जाति विशेष का समारोह बनकर रह गया जिसमें सिर्फ जाति विशेष के बहुल नेताओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति कइयों को खल गई। इसके अतिरिक्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के निधन की जानकारी मिलने के बावजूद न सिर्फ सम्पूर्ण कार्यक्रम हुआ बल्कि भाषणबाजी के साथ सम्मान समारोह भी हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व मंत्री जाखड़ के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। बुधवार को शहर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह हुआ जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष रामप्रसाद चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने किया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में नेता रामेश्वरलाल डूडी, उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री राजेन्द्रे चौधरी, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्य क्ष मुकेश भाकर, यूवक कांग्रेस के राष्ट्री य सचिव राजेन्द्र मुण्ड्, कुलदीप पूनिया, आरसी चौधरी के अतिरिक्त पूर्व संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष राकेश मीणा मौजूद रहे।