उदयपुर। किशनगढ़ स्थित केन्द्रिय विश्वविद्यालय में एक ओर दलित छात्र द्वारा आत्महत्या करने पर सोमवार को एनएसयूआई की ओर से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर एनएसयूआई के छात्रों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका।
गौरतलब है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़ में मानसिक परेशानियों के चलते एक दलित छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि उसके आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। इस मामले में उचित जांच करने की मांग को लेकर एनएसयूआई की ओर से एक प्रदर्शन किया गया। सुबह सभी छात्र श्रमजीवी कॉलेज में एकत्रित हुए थे। वहां से रैली के रूप में सभी छात्र पैदल ही जिला कलेक्ट्री के लिए रवाना हुए थे। छात्रों ने रास्ते में जोरदार नारेबाजी की थी। जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करने के बाद सभी युवाओं ने कलेक्ट्री के बाहर ही केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका। छात्रों ने इस मामले में उचित जांच करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।