उदयपुर। गुरुवार से आरंभ होने वाले लेक फेस्टी वल के तहत शहर की यातायात व्य वस्थाा में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। इस दौरान फतहसागर पर किसी प्रकार का वाहन नहीं ले जाया जा सकेगा वहीं पिछोला, गणगौर घाट तक भी सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
पुलिस उप अधीक्षक यातायात रिछपाल सिंह जाखड़ ने बताया कि फतह सागर पाल के लिए काला किवाड से फ्लाईओवर (झरने) तक समस्त प्रकार के वाहनों का सुबह से देर रात तक प्रवेश निषेध रहेगा। दुपहिया वाहनों का प्रवेश यूआईटी तिराहा, नीलकण्ठ फ्लाई ओवर से मुख्य पाल पर पार्किंग रहेगा। इ्रसी मार्ग से निकासी रहेगी। चार पहिया वाहनों की पार्किग देवाली की तरफ बडी पाल व रानी रोड की तरफ रहेगी।
पिछोला झील गणगौर घाट हेतु के लिए गणगौर घाट की तरफ सुबह से ले देर रात्रि तक समस्त प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। दूध तलाई (बड़ी पाल) पर आयोजन के दौरान पाला गणेशजी तिराहा से दूध तलाई (बड़ी पाल) तक सभी प्रकार के वाहनो का दोपहर 12 बजे से देर रात तक प्रवेश निषेध रहेगा।