नगर निगम या यूआईटी के पास रहे जिम्मा
केन्द्रीय मंत्रियों से की भेंट
उदयपुर। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने नई दिल्ली में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट कर प्रतापनगर-बलीचा पर छहलेन नहीं बनने तक नगर निगम या यूआईटी द्वारा रोड मरम्मत कर टोल रोड बनाने की अनुमति देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा विशेषकर उदयपुर बाईपास रोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ (8) और छिहतर (76) के वाहनों के भारी ट्रैफिक व दवाब के चलते उदयपुर शहर में दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। साथ ही नगर की प्रतापनगर-वलीचा सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक इस मार्ग पर छह लेन बनने का कार्य शुरू नही होता, तब तक इसे यूआईटी और नगर निगम उदयपुर द्वारा टोल रोड़ बना कर मरमम्त करवाने की अनुमति दी जाए। उन्हों ने नितिन गडकरी, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रकाश जावेडकर, धर्मेन्द्र प्रधान और डॉ. महेश शर्मा से भेंट की और राज्यहित से जुड़े विषयों पर उनसे विस्तार से चर्चा की।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग
कटारिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट के दौरान किशनगढ़-भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग को छह लेन में बदलने के कार्य को पूरा करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर किशनगढ़ तक छह लेन सड़क तैयार हो चुकी है। इससे आगे किशनगढ़ से उदयपुर-रतनगढ़ तक के मार्ग को चार लेन से छह लेन में बदलने के लिए पिछले एक वर्ष से लगातार आग्रह किया जा रहा है।
गडकरी ने दिया ठोस आश्वासन : कटारिया ने बताया कि गडकरी ने ठोस आश्वासन दिया कि किशनगढ़ से गुलाबपुरा और गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ तक का काम बीओटी आधार पर करवाया जायेगा। साथ ही चित्तौड़गढ़ से देबारी (उदयपुर) और देबारी से रतनपुर (डूंगरपुर) वाया काया (उदयपुर) तक का कार्य हाई बीड ईपीसी कान्ट्रेक्ट आधार पर होगा।
खेलगांव में बने महाराणा इनडोर स्टेडियम : कटारिया ने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात में उदयपुर के खेलगांव में महाराणा प्रताप इनडोर स्टेडियम बनाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी युद्ध का आगामी मई में 475वां वर्ष पूरा होगा। प्रधानमंत्री के निर्देश पर महाराणा प्रताप के नाम से एक इनडोर स्टेडियम बनाया जाना है। कटारिया ने बताया कि हल्दी घाटी के आस-पास कोई बड़ा गांव नही है। अतः यह स्टेडियम उदयपुर के निकट स्थापित महाराणा प्रताप खेलगांव में बनाया जाना चाहिए। इससे विश्व पर्यटन के मानचित्रा पर स्थित उदयपुर और आस-पास के क्षेत्रा को लाभ होगा। उन्होंने उदयपुर में निर्माणाधीन ’प्रताप गौरव केन्द्र‘ के बारे में भी अवगत करवाया।
डॉ महेश शर्मा ने श्री कटारिया के सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम की स्वीकृति यथाशीघ्र जारी की जायेगी।
पुरोहितों का तालाब बॉयो-डाईबर्सिटी पार्क : कटारिया ने केन्द्रीय मंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर झीलों की नगरी उदयपुर के निकट नवनिर्मित टनल से सटे पुरोहितों का तालाब के पास मिले सघन वन में विकसित वन जैव विविधता (बायो-डाईवर्सिटी) पार्क के लोकार्पण के लिए भी आमंत्रित किया।