उदयपुर। स्कीन आईआईएम उदयपुर के आपूर्ति श्रृंखला और संचालन क्लब ने वार्षिक शिखर सम्मेलन द सप्लाई चेन समिट का तीसरा संस्करण आयोजित किया। यह वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें वैश्विक दिग्गज आपूर्ति श्रृंखला पर पैनल चर्चा के ज़रिये विचार व्यक्त करते हैं।
आरंभ आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह के उदबोधन से हुआ। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य अनुसंधान, विश्लेषण और उद्यमशीलता रहा है। समिट का विषय प्रीइन्वेंटिंग द सप्लाई चेन था। इसमें वर्तमान चुनौतियों और आपूर्ति श्रृंखला वातावरण में नवाचार के लिए की जरूरत जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्राहकों तक कैसे दक्षतापूर्वक आपूर्ति श्रृंखला बनाई जाए ताकि उनकी सारी ज़रूरतें समयानुसार पूरी हो सकें।
समिट से पहले ऑनलाइन क्विज़ आर्टिकल लेखन, केस स्टडी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें भारत के स्कूलों से बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों का आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन विषय पर मुकाबला हुआ।
पहली पैनल चर्चा का विषय था डाटा ड्रिवेन डिसिशन मेकिंग इन सप्लाई चेन। पैनेलिस्ट्स में सीमेंस लिमिटेड के उपाध्यक्ष प्रमोद संत, मोजर बायर के एवीपी देव अरोड़ा, टाटा प्रोजेक्ट्स के उपाध्य क्ष रवि संकर ने आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं डाटा एनालिटिक्स, डाटा विश्वटलाइज़ेशन, ईआरपी सिस्टम्स, सामरिक उद्देश्यों के साथ डेटा विश्लेषण आदि पर चर्चा की।
दूसरी पैनल चर्चा का विषय था प्रीइन्वेंटिंग द सप्लाई चेन : प्रोक्योरमेंट टू डिस्ट्रीब्यूशन। इसमें पैनेलिस्ट्स के तौर पर राहुल पांडे, अभिनव सिन्हा संदीप आनंद ने खुदरा आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों पर विवाद करते हुए कारोबार के लिए एक प्रतियोगी लाभ के रूप में आपूर्ति श्रृंखला की भूमिका पर बात की। तत्पश्चात स्कीन की वार्षिक मैगज़ीन के तीसरे संस्करण का प्रो. जनत शाह ने अनावरण किया। समिट का समापन वक्ताओं के अभिनन्दन और धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।