महिलाओं ने बजट में की मांग
उदयपुर। महिलाओं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा आगामी माह प्रस्तुत किये जाने वाले राज्य बजट में मांग की कि महिलाओं के उपयोग में आने वाली सामग्रियों सहित घरेलू सामग्री में भी करों में राहत दी जाए।
जैन जागृति सेन्टर की महिला शाखा द्वारा आज फतहसागर स्थित चट्टान बाग में आयोजित एक संगोष्ठी में संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे को कीचन में रो जमर्रा मंर काम आने वाली दाल-दलहन सहित अनेक खाद्य सामग्रियों पर करों में राहत दी जानी चाहिये ताकि कीचन पर पड़ रहे आर्थिक भार में कुछ कमी आ सकें।
सेन्टर की अध्यक्ष सुशीला मेहता ने कहा कि राज्य सरकार को मनोरंजन कर में कमी करनी चाहिये ताकि फिल्मों से दूर हो रहे दर्शक पुन: इस ओर आकर राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी कर सकें। कुसुम भंसाली ने कहा कि पिछले लम्बे समय से शहरवासियों द्वारा उठाई जा रही फ्लाईओवर की मांग को पूरा कर शहरवासियों को राहत प्रदान करें। कविता बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला होने के नाते महिला के सौन्दर्य प्रसाधन सामग्रियों पर लगाये जाने वाले करों में राहत प्रदान करने की घोषणा करनी चाहियें। कार्यक्रम का संचालन मीना सिसोदिया एंव वीना मेहता ने किया। धन्यवाद कुसुम भंसाली ने ज्ञापित किया।