छह मार्च को होगा समारोह
उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के 34वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2016 के राज्यस्तरीय अलंकरणों की घोषणा की गई। 6 मार्च शाम 4 बजे फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्दसिंह मेवाड़ सिटी पैलेस प्रांगण में आयोजित समारोह में इन विभूतियों को अलंकृत करेंगे।
समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ सम्मान डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़ को कृषि एवं मौसम विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया जाएगा। राज्यस्तरीय अन्य अलंकरणों में ज्योतिष, वेद एवं कर्मकाण्ड में श्रेष्ठ योगदान के लिये जयपुर निवासी प्रोफेसर लक्ष्मी शर्मा एवं मेड़ता सिटी, नागौर के ब्रह्मर्षि वैद्य पं. नारायण शर्मा कौशिक को महर्षि हारीत राशि सम्मान, मेवाड़ के इतिहासकार एवं लेखक डॉ. देवीलाल पालीवाल व साहित्यसृजक तेज सिंह तरूण को महाराणा कुम्भा सम्मान, उदयपुर के आकाश चोयल को महाराणा सज्जनसिंह सम्मान, प्रहलाद सिंह तिपानिया को डागर घराना सम्मान,
आदिवासी परिवारों को कन्या शिक्षा, स्वच्छता के प्रति अलख जगाने वाले लक्ष्मण लाल डामोर को राणा पूंजा सम्मान प्रदान किया जाएगा। तीरन्दाजी में राजस्थान को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले जयपुर के रजत चौहान एवं चुरू की स्वाति दूधवाल को अरावली सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इन अलंकरणों से सम्मानित होने वाली विभूतियों को पच्चीस हजार एक रू., तोरण, शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किये जाएंगे।