उदयपुर। जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों के समर्थन में परचे बांट रहे वामपंथी छात्रों के साथ कथित रूप से एबीवीपी ने मारपीट की वहीं उधर विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सुविवि परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली।
भाकपा (माले) राज्य सचिव महेन्द्र चौधरी ने बताया कि सौरभ नरूका और राहुल रोत अपने साथियों सहित पर्चे बांटने सांईस कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटने से रोका। सौरभ व राहुल द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पर्चे बांटना जारी रखने पर एबीवीपी के करीब 30-40 कार्यकर्ताओं उनके साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि शाम तक भूपालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। न ही मेडिकल हो पाया।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गत दिनों कुछ छात्रों ने राष्ट्र विरोधी नारे लगाए थे और देश के खिलाफ प्रदर्शन किया था। गुरूवार को विद्यार्थी परिषद ने भी अपना विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के गेट पर एकत्रित हुए और यहां से एक तिरंगा यात्रा निकाली। कला महाविद्यालय में जाकर इन छात्रों ने जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। वहां से प्रशासनिक भवन के बाहर जाकर प्रदर्शन किया और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस जवान मौजूद थे।