19 मोटरसाइकिलें व टेम्पो बरामद
उदयपुर। जिले के झल्लाणरा थानांतर्गत जैताणा में पांच चोरों को पकड़कर दो मोटरसाइकिल एवं एक टेम्पोो जब्ता किया। संदिग्ध ता के नाते उनसे पूछताछ करने पर पांचों शातिर वाहन चोर निकले।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशानुसार दुपहिया व चौपहिया वाहनों की चोरी पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील व वृताधिकारी वृत सलूम्बर अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया।
पूछताछ पर उक्त गिरोह ने मोटरसाईकिलों व टेम्पो को चोरी कर लाना बताया। उक्त गिरोह के सदस्यों में थावरा उर्फ लक्ष्मण मीणा निवासी सराड़ा, शान्तिलाल मीणा निवासी पहाड़ी, राजेन्द्र उर्फ राजु मीणा निवासी पहाड़ी, हरीश उर्फ हकरा मीणा निवासी पहाड़ी थाना तथा लक्ष्मणलाल मीणा निवासी नामला धुणी थाना सराड़ा शामिल हैं।
आरोपियों ने गहन पूछताछ में दोनों मोटरसाइकिलें क्रमश: सलूम्बर व झल्लारा से चोरी करना बताया व टेम्पो काया गांव थाना गोवर्धन विलास से चोरी करना बताया। बाद में आरोपियों की निशानदेही से 17 मोटरसाइकिलें जो जिला उदयपुर के विभिन्नथ थाना क्षेत्र सेमारी, सराड़ा, झल्लारा, ऋषभदेव, सलूम्बर, हिरणमगरी, जावरमाइंस व डूंगरपुर से उक्त वाहनो को चोरी करना बताया। चोरी के वाहनों के प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। जिन वाहनों के प्रकरण दर्ज नही है। उसके सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने थाना झल्लारा के प्र. सं. 25/2016 धारा 379 भादस मे गिरफतार किया गया है।
आदतन : उक्त आरोपियों में थावरा मीणा शातिर अपराधी हैं जिसके थाना सराड़ा, ऋषभदेव, हिरण मगरी, जावर माइंस, सलूम्बर, झलारा में 18 मुकदमे दर्ज हैं। शान्तिलाल मीणा के खिलाफ सराड़ा व झलारा में 2 प्रकरण दर्ज हैं। राजेन्द्र के खिलाफ सराड़ा व झलारा में 2 प्रकरण दर्ज है। हरीश व लक्ष्मण के खिलाफ 1-1 प्रकरण दर्ज है। ये जेल से जमानत पर छूटने के बाद वापस चोरी की वारदात करने लगे।
अपराधी ऐशो आराम के हैं शौकीन : आरोपियों की उम्र करीब 18 से 25 साल के बीच है। चोरी करने का उद्देश्य ऐश मौज करना है। आरोपी चोरी करने के बाद उक्त मोटरसाइकिलों को एक जगह पर इकठठा करते थे वो जगह सुनसान होती थी जहा पर लोगों का आना जाना नही होता था। उसके बाद ये मोटरसाइकिलें बेचने के लिए किसी ग्राहक को ढूंढते थे।
सम्मानित होगी टीम : पुलिस अधीक्षक ने उक्त वाहन चोर गिरोह को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।