जमीन विवाद को लेकर करवाई थी अहमदाबाद के शूटर से फायरिंग
उदयपुर। मल्लातलाई पर एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने घायल के विरोधी गैंग के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मल्लातलाई क्षेत्र में 9 फरवरी को धानमण्डी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हुसैन मल्लातलाई में साथियों के साथ खड़ा था। इसी दौरान पैदल आए युवक ने बैग से पिस्टल निकाली और मोहम्मद हुसैन पर फायर कर दिया। गोली मोहम्मद हुसैन की पीठ में लगी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज के निर्देशन में डिप्टी मनजीतसिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह जैन, उपनिरीक्षक साबिनर खान, हैड कांस्टेबल नारायणसिंह, कांस्टेबल ओमवीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, मुकेश कुमार, राकेश, भीमराज, अर्जुनसिंह और सुरेश चन्द्र की टीम का गठन किया। टीम ने जांच की तो सामने आया कि इस गोलीकांड के बाद से ही आरोपी इकबाल उर्फ वाइपर फरार था, जिसकी मोहम्मद हुसैन से गहरी रंजिश थी।
जांच में सामने आया कि घायल मोहम्मद हुसैन का धानमण्डी में ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ईकबाल उर्फ वाईपर के साथ जमीन को लेकर विवाद है। ठोकर स्थित जमीन का सौदा मोहम्मद हुसैन करना चाह रहा था परन्तु इकबाल उर्फ वाईपर सौदे के बीच में आ रहा था। इसी को लेकर मोहम्मद हुसैन ने दिसम्बर में अपने भाई इमरान कुजंड़ा, अशफाक कुंजड़ा, आदिल हुसैन और अपने साथी सद्दाम कांकरोली और अन्य के साथ मिलकर इकबाल उर्फ वाईपर के घर में घुसकर हमला कर दिया था।
पुलिस ने इकबाल उर्फ वाईपर, जावेद खां, मगनसिंह, यूनुस उर्फ लंगड़ा को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने मोहम्मद हुसैन पर फायर करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने योजना में मगनसिंह, जावेद, पुनीत कोठारी, अक्षय जैन उर्फ हनी को साथ में जोड़ा। इन आरोपियों ने अहमदाबाद में एक युवक के माध्यम से शूटर को पैसे देकर उदयपुर बुलाया। घटना वाले दिन आरोपियों ने फोन कर बताया कि मोहम्मद हुसैन मल्लातलाई पर खड़ा है। आरोपी शूटर ने गोली मारी तो एक आरोपी बाइक लेकर आया, जिस पर शूटर बैठा और फरार हो गया। पुलिस असलम, पुनीत कोठारी, अक्षय जैन और दोनों शूटर की तलाश कर रही है।