उदयपुर. गीतांजली यूनिवर्सिटी व मेडिकल एज्यूकेशन यूनिट द्वारा रोगी एवं परिजनों के साथ संचार एवं संवाद पर कार्यशाला हुई। शुभारंभ डीन डॉ एफ.एस.मेहता ने किया।
डॉ. परिहार ने बताया कि किस तरह चिकित्सक को रोगी से बात करनी चाहिए व उसे उसकी बीमारी के बारे में बताना चाहिए। डॉ. शर्मा ने बताया कि रोगी को बीमारी से अवगत कराना दोनों चिकित्सक व रोगी के लिए मुश्किल होता है। डॉ. कौर ने बताया कि रोगी व उसके परिजनों को बीमारी के बारे में बताने के लिए चिकित्सक को रोगी को बीमारी की अच्छाई व बुराई दोनों बतानी चाहिए ताकि रोगी बीमारी की गंभीरता भी समझे और उसके उपचार को भी। इस क्रम में विद्यार्थियों को संचार की महत्ता समझाने के लिए कार्यशाला में वीडियो क्लिप व नाटक भी आयोजित हुए। संचालन डॉ मंजिंदर कौर ने किया।