उदयपुर। टीड़ी में एक अधेड़ की हत्या कर शव को गांव में ही नदी के किनारे फेंक दिया गया।
जानकारी के अनुसार टीड़ी निवासी सलीम खां (30) शहर के पायड़ा क्षेत्र स्थित गांधी नगर में रह रहा था और रेती स्टेण्ड पर मिस्त्री का काम करता था। करीब 15 दिन पूर्व इस अधेड़ की पत्नी नाराज होकर अपने पीहर चली गई और महिला थाने में दहेज का मामला भी दर्ज करवा दिया था। इसके बाद से ही यह अधेड़ सलीम 15 दिन से अपने घर जाने के बजाए अपने गांव टीड़ी जा रहा था। रात भर यह अधेड़ अपने घर पर नहीं पहुंचा तो इसकी मां खातून बानो सुबह तलाशने निकली थी। रास्ते में आने वाली एक नदी के पानी में अधेड़ उल्टा पड़ा था और पास में ही खून बिखरा पड़ा था। सूचना पर थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह मय जाब्ते के मौके पर गए। मृतक के सिर के पीछे के हिस्से में गहरी चोट के निशान है और जहां पर शव पड़ा था। वहां आसपास खून ही खून बिखरा पड़ा है। पुलिस पूछताछ में मृतक की मां खातून बानो ने मृतक के ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका व्यक्त की। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।