मुआवजे के चेक का पेमेंट रूकवाने का आरोप
उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन चिकित्सायल में गत दिनों चिकित्सकों की लापरवाही से मरे युवक को मुआवजे के एवज में दिए चैक का पेमेंट रूकवाने को लेकर सोमवार को मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया।
गत शनिवार को शनिवार को फारूख आजम कॉलोनी मल्लातलाई निवासी शहजाद (31) पुत्र शरीफ खान अपनी मां अनिसा बेगम के साथ डायलिसिस के दौरान मौत हो गई थी। अमेरिकन हॉस्पीटल के पदाधिकारियों और मृतकों के परिजनों के बीच वार्ता हुई। जिसमें अमेरिकन हॉस्पीटल की ओर से मुआवजे के रूप में 10 लाख रूपए का चैक दिया गया था। इस चैक को बैंक में पेश किया तो अमेरिकन चिकित्सालय की ओर से स्टॉप पेमेंट करवाने से चैक को अनादरित कर दिया था। इस पर पीडि़त परिवार की ओर से इस बारे में अजुंमन के पदाधिकारियों के साथ-साथ समाज के लोगों को बताया। जिस पर सोमवार को अंजुमन के सदर खलील मोहम्मद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और समाज के लोग कलेक्ट्री पर गए और प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में अमेरिकन हॉस्पीटल के अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक के परिजन माने।